Harda News: पिस्तौल लहराने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया आरोपित को गिरफ्तारतलाशी के दौरान दीपक यादव को पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया एवं उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 83/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।आरोपित पर केस दर्ज।हरदा, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कुछ दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया एपपर वायरल हो रहे वीडियो में हाथ में पिस्तौल लिए दिख रहे व्यक्ति पूनम ऊर्फ कल्लू विश्नोई निवासी मांदला को छीपाबड़ पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे निर्देशन में पकड़ लिया गया है।पूनम ऊर्फ कल्लू विश्नोई द्वारा बताया गया है कि कुछ दिन पहले उसके दोस्त दीपक यादव निवासी मांदला के पास एक देशी पिस्तौल रखी थी जिसको लेकर मैंने वीडियो बनाया था। थाना छिपाबाड़ पुलिस द्वारा सोमवार को दीपक पिता भागीरथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी मांदला को बस स्टैंड मांदला के पास से अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली गई।