NDTV को टॉप सूत्रों से जानकारी मिली है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मकसद सलमान को डराना और मुंबई में दहशत फैलाना है. आ गया है नया डॉन, दाऊद को बताना थामुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का मकसद सलमान खान और मुंबई में दहशत पैदा करन के अलावा दाऊद तक संदेश पहुंचाना था कि देश में एक नया डॉन आ गया है. इस मर्डर का मकसद खुद को मुंबई का डॉन साबित करना था. बाबा सिद्दीकी की हत्या का मकसद दाऊद तक संदेश पहुंचाना था कि देश में एक नया डॉन आ गया है. बाबा सिद्दीकी के बेटे को मारने का कोई प्लान नहीं है.


Source:   NDTV
October 15, 2024 08:04 UTC