उन्होंने मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार भारती पवार को 1 लाख13 हजार 199 वोटों के बड़े मार्जिन से करारी शिकस्त दी. 2019 में बीजेपी ने बदला था उम्मीदवार2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने यहां से अपना उम्मीदवार बदलकर भारती पवार को चुनावी मैदान में उतारा था. 2014 की हार के बाद थामा बीजेपी का हाथसाल 2014 के चुनाव में भारती पवार एनसीपी के टिकट पर मैदान में उतरी थीं. उस चुनाव में बीजेपी के हरिश्चंद्र देवराम चव्हाण ने जीत दर्ज की थी. 2024 के भारतीय आम चुनावों में उन्होंने बीजेपी के भारती पवार को 1 लाख 13 हजार 199 मतों के अंतर से हराया था.