हसनपुर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट:VIDEO:अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर के मोहल्ला कूटान में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। शुरू में हुई कहासुनी धीरे-धीरे हिंसक रूप धारण कर गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बेल्ट. मोहल्ले में मची दहशत, बच्चों को रुके रहना पड़ामारपीट के दौरान मोहल्ले के बच्चे स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन हिंसा के कारण उन्हें रास्ते में रुकना पड़ा। यह घटना मोहल्ले में दहशत का कारण बन गई और आसपास के लोग घबराकर अपने घरों में बंद हो गए।मारपीट का वीडियो एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से कैद कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और मामले में कार्रवाई करने की बात की है।पुलिस का बयानकोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले में कहा कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा वीडियो वाकई में सामने आया है तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस हिंसा के मामलों को लेकर जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।