Hindi NewsLocalHaryanaNuhHaryana 10th HBSE Exam Cheating Viral Video Nuh; Haryana Newsहरियाणा में नकल का नया VIDEO सामने आया: 10वीं के अंग्रेजी के पेपर में कराई, खिड़की के पास जाकर दी पर्चियां, पुलिसकर्मी बेबस दिखेनूंह 2 दिन पहलेकॉपी लिंकएग्जाम सेंटर की खिड़कियों से नकल करवाते लड़के।हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी की तरफ से कराई जा रही बोर्ड एग्जाम में फिर नकल का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नूंह जिले का ही है। जिसमें बेखौफ लड़के खिड़की के पास जाकर अंदर एग्जाम देने वालों को नकल करवा रहे हैं।वहां पुलिस तैनात है लेकिन वह भी नकल कराने वालों को नहीं रोक