उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास हरसिद्धि माता मंदिर के बाहर गुरुवार रात अचानक आग लग गई। घटना बिजली के तारों पर शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। इससे भड़की चिंगारी से वहां खड़ी दो बाइक में भी आग लग गई। वहां पटाखों के जैसे चिंगारी फूटने लगी। गनीमत रही कि घटना में. गुरुवार रात करीब 8:10 बजे पर हरसिद्धि मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान बाहर खंभे पर बिजली के तारों में चिंगारी निकलते देख वहां अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालु सहित तारों के नीचे खड़े कई ठेले वाले इधर-उधर भागने लगे।देखते ही देखते बिजली के तार टूट कर नीचे खड़ी बाइक पर आ गिरे, जिससे बाइक में भी आग लग गई। इस दौरान कुछ लोगों ने तारों को अलग किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। बिजली के तारों में ऐसे भड़क रही है, जैसे आतिशबाजी हो रही हो। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन इससे पहले आग पर काबू पा लिया था।


Source:   Dainik Bhaskar
June 06, 2024 17:31 UTC