Hindi NewsLocalHaryanaHisarShowroom Worker Assaulted Due To Shortage Of Stockस्टॉक कम मिलने पर शोरूम कर्मी से मारपीटहिसार 1 दिन पहलेकॉपी लिंकहिसार| शहर के एक शोरूम में स्टॉक कम मिलने पर कर्मी से मारपीट हुई। बेसुध होने पर उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया। वहां से डायल 112 की टीम ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। कर्मी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शोरूम संचालक व कर्मी के परिजन पुलिस चौकी में पहुंचे। यहां दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत करके मामला सुलझा लिया और कार्रवाई के लिए शिकायत नहीं दी। कर्मी ने बताया कि शोरूम में ऑडिट टीम आई थी। तब स्टॉक कम मिला था। ऐसे में शोरूम संचालक ने उसके ऊपर शक किया था। इसके बाद किसी को बुलाकर उसके साथ मारपीट की। जब बेसुध हो गया तो नजदीक के निजी अस्पताल में छोड़ गए थे। वहीं, शोरूम संचालक ने बताया कि स्टॉक कम मिला है। नुकसान हुआ है जिसको लेकर िववाद हुआ था लेकिन मामला सुलझ गया है।