स्कूल में झाड़ू लगाते हुए बच्चों का वीडियो: ग्रामीणों का आरोप समय से नहीं पहुंचते अध्यापक, ग्रामीणों और अध्यापकों में कहासुनीआगरा 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकआगरा जगनेर रोड स्थित ब्लॉक अकोला के नगला कारे में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों का झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विद्यार्थी झाड़ू लगा रहे हैं। साथ ही साथ ग्रामीणों ने अध्यापकों पर लेट आने का भी आरोप लगाया है।शिकायतकर्ता धर्मवीर सिंह ने बताया है कि अध्यापक कभी समय से


Source:   Dainik Bhaskar
May 11, 2024 19:05 UTC