Hindi NewsLocalHaryanaGurugramGurugram Sohna Shopkeeper Beat Video Viralसोहना में दुकानदार से मारपीट: दोनों पक्षों में बहस, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, वीडियो वायरलगुरुग्राम 1 दिन पहलेकॉपी लिंकसोहना में दुकानदार से मारपीट करते युवक।सोहना पुलिस चौकी के तहत आने वाले गर्म खेल चौक के समीप दो युवकों ने रेडीमेड की दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की। इस घटना का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सोहना की गर्म खेल के समीप नारंग गारमेंट्स की दुकान है।