धौलपुर जिले में सोशल मीडिया पर फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक कुछ साथियों को साथ लेकर बंदूक से से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को लेकर बाड़ी सदर थाना पुलिस वीडियो में फायरिंग कर रहे युवक की तलाश में जुटी है।. बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है। वीडियो में बंदूक से एक के बाद एक कई राउंड हवाई फायरिंग कर रहे युवक की पहचान आसाराम निवासी जबुर्रा थाना बाड़ी सदर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया- वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आसाराम टाइगर के नाम से चल रही आईडी पर वीडियो अपलोड किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल 56 सेकंड के वीडियो में युवक द्वारा 8 राउंड फायरिंग की गई है, जिसके साथ आधा दर्जन युवक मौजूद हैं।बाड़ी सदर थाना प्रभारी ने बताया- वीडियो किसी शादी समारोह का दिख रहा है, जिसमें फायरिंग कर रहे युवक की पहचान करने के बाद उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया- युवक को गिरफ्तार कर उससे हथियार की भी जानकारी की जाएगी। फिलहाल युवक की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।


Source:   Dainik Bhaskar
June 06, 2024 12:17 UTC