सुसाइड की रील सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पुलिस ने नाबालिग को डिटेन किया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई थी। अजमेर पुलिस ने मुख्यालय से मिले इनपुट के आधार पर उसे पकड़कर पाबंद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने मनोरंजन के लिए चूरण की. अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया- सुसाइड के एक वीडियो को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से इनपुट दिया गया। मामले में जांच करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और मुख्यालय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।साइबर सेल की टीम की ओर से इस मामले में आईपी एड्रेस ट्रैक कर वीडियो बनाने वाले नाबालिग तक पहुंची थी। टीम की ओर से नाबालिग की पहचान गुलाबबाड़ी निवासी के रूप में हुई।मनोरंजन के लिए पोस्ट की थी रीलपुलिस टीम नाबालिग के पास पहुंची और वीडियो के संबंध में पूछताछ की। उसने बताया कि उसने यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से डाला था। इस पर टीम ने नाबालिग और उसके परिजनों से समझाइश की साथ ही भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट नहीं डालने के लिए पाबंद किया गया।