नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रजोपुरा में सास और बहू में जमकर मारपीट हुई। दोनों में घर के बाहर मारपीट होता देख लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।. रजोपुरा निवासी 65 वर्षीय कमलादेवी व उसकी 35 वर्षीय पुत्रवधू सचनी देवी के बीच गृहस्थी के काम को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद सास बहू दोनों आमने-सामने आ गई। दोनों में जमीन पर डालकर मारपीट हुई। वीडियो में सास और बहू एक दूसरे के बाल पड़कर जमीन पर गिराकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्पेक्टर नसीरपुर शेर सिंह का कहना है कि रजोपुरा गांव में सास बहू में झगड़ा हुआ है। यह सामान्य है। किसी युवक ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी तहरीर थाने में नहीं दी गई है।