Hindi NewsLocalPunjabLudhianaPunjab Ludhiana Shingar Road Major Fire Breaks News Video| Ludhiana Fire Accident News Updateलुधियाना में पेंट के शोरुम में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से हादसा, दुकानदारों में भगदड़लुधियाना 1 दिन पहलेकॉपी लिंकलुधियाना में शिंगार रोड पर पेंट के शोरुम में लगी आग।पंजाब के लुधियाना में शिंगार रोड पर पेंट के शोरुम में भयावक आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने के तुरंत बाद बाजार में भगदड़ मच गई। आस-पास के दुकानदारों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग की लपटें बढ़ती रही।