National Gopal Ratna Award 2024: पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने 2024 के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी है. अनिल कुमार (अन्नामैया, आंध्र प्रदेश) एनईआर श्रेणी के लिए विशेष पुरस्कार: अब्दुर रहीम (कामरूप, असम)पुरस्कार राशि और मान्यताइस वर्ष के पुरस्कारों में सभी श्रेणियों के लिए नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र शामिल हैं. इस वर्ष की विशेष पहलइस वर्ष से, पुरस्कारों में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष श्रेणियां जोड़ी गई हैं. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में डेयरी विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना और अधिक किसानों को इस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रोत्साहित करना है. यह न केवल विजेताओं के लिए सम्मान का प्रतीक है, बल्कि पूरे देश के किसानों और संगठनों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.