लेकिन, दुनिया में एक तरबूज ऐसा भी है, जिसकी कीमत लाखों में है. जी हां, इस खबर में हम आपको तरबूज की एक ऐसी प्रजाति के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं डेनसुक प्रजाति (Densuke watermelon) के तरबूज की. सोने के बराबर है कीमतडेनसुक प्रजाति का यह तरबूज इतना महंगा है की इसकी कीमत सोने के बराबर है. बता दें कि जब इस तरबूज की बुवाई होती है, तो इसकी पहली फसल सबसे ज्याद महंगी होती है.