वायरल तस्वीर में स्वरा और फहद के साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी हैं. इस फोटो में ना केवल मौलाना को लेकर स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उनके लुक को लेकर भी ट्रोल्स क्लास लगा रहे हैं. साहब की खिदमत में हाजिर हुएमौलाना के साथ की स्वरा की फोटो उनके पति फहज अहमद ने ट्विटर पर शेयर की. एक फोटो में फहद मौलाना के साथ अकेले हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वो अपनी बीवी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) संग पोज देते दिख रहे हैं. इसके पीछे की एक और वजह है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा सामाजिक मुद्दों और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बात करती रहती हैं.


Source:   Dainik Bhaskar
November 17, 2024 15:09 UTC