01नई दिल्ली: स्वरा भास्कर को लोग 'तनु वेड्स मनु' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों से जानते हैं, जो सरकार के खिलाफ अपने बेबाक बयानों की वजह से खूब सुर्खियों में रही थीं. वे पहले CAA के विरोध में शामिल हुईं, फिर साल 2023 में समाजवादी नेता फहद अहमद से शादी करके सबको चौंका दिया. वे अब एक मौलाना से मिलने के बाद विवादों से घिर गई हैं, जो महिलाओं की शिक्षा के खिलाफ रहा है. इस बीच, एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पति फहद अहमद की चुनावी रैली के दौरान विरोधियों पर भड़कते हुए पैंगबर मोहम्मद पर बात कह रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@reallyswara/X@Aftabalm01)


Source:   Dainik Bhaskar
November 18, 2024 18:50 UTC