मोतिहारी में एक नाबालिग(14) लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। चार लड़कों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया और उसका वीडियो भी बना लिया।. घटना दीपावली के एक दिन पहले 30 अक्टूबर की है, लेकिन आरोपियों ने लड़की से यह कहा कि किसी को इसके बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव की है।दरअसल, बताया जाता है कि लड़की 30 नवंबर को किसी काम से घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान गांव के ही 4 लड़कों ने उस पकड़ लिया और उसे सुनसान जगह ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की को यह धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो वीडियो वायरल कर देंगे।घटना के बाद आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।लड़की घर पहुंची और चुप रही, लेकिन 2 नवंबर को उसने अपने घर वालों को पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़ित के घर वाले आरोपियों के घर पहुंचे। मामला बढ़ा तो गांव में इसको लेकर पंचायत हुई। पंचायत में आपसी तौर पर मामला सुलझाने की बात चल रही थी। इसी बीच आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो 5 नवंबर को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित पक्ष थाना पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जाता है कि सभी आरोपी भी नाबालिग हैं।जल्द होगी सभी की गिरफ्तारीनाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर पकड़ीदयाल एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने बताया की एक बच्ची से रेप का मामला आया है। इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।ये खबर भी पढ़ेंगैंगरेप के बाद बेहोश हुई, फिर भी रेप करते रहे:दरभंगा में नाबालिग बोली- टीचर बनना चाहती थी, अब घर से निकलने से डरती हूंफूस का घर...उसमें एक मातमी सन्नाटा...उसे चीरती कभी कभार लड़की की सुबकने की आवाज। कुछ आगे बढ़ने पर सिर पर हाथ रख चिंता में डूबी बुजुर्ग महिला। खाट पर पड़े बीमार बुजुर्ग। यह मंजर दरभंगा की 13 साल की गैंगरेप पीड़िता के घर का है। वो कहती है-'मैं टूट गई हूं। उन चार लड़कों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरे सपने छीन लिए। बेहोशी की हालत में भी मेरे साथ रेप किया। मुझसे अब कोई शादी नहीं करेगा। डर इतना लगता है कि अब घर से कभी बाहर नहीं निकलूंगी।' क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर