मुंबई और उसके उपनगरों में शनिवार को रुक-रुक कर भारी बारिश हुई, जिसके कारण महानगर के कुछ इलाकों में पानी भर गया. वहीं मुंबई के ग्रांट रोड में स्थित चार मंजिला रुबिनिसा इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल के हिस्से और बालकनी सुबह ढह गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में एक महिला की मौत की खबर है. अधिकारी ने कहा, “बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने के कारण चार लोग घायल हो गए.