कस्ता। क्षेत्र के अंधरौला गांव में माता के छठवें जगराते का आयोजन धूमधाम से किया गया। मां की पूजा अर्चना कर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने जगराते का शुभारंभ कराया। जागरण में कलाकारों ने सुंदर झांकियों व भजनों की प्रस्तुति दे भक्तों को रात भर भक्तिरस में डुबोए रखा। कलाकार सुबह तक शमां बांधे रहे। माता रानी के जयकारों और सुंदर भजनों से पूरी रात माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान जागरण कमेटी के सदस्य, गांव व क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Source:   Dainik Jagran
October 17, 2024 21:46 UTC