घाघरा । प्रखंड मुख्यालय के देवी मंडप स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में भारतीय संस्कृति और अपनी सभ्यता को मूर्त रूप देने के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व कविता प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ो बच्चों ने भागीदारी निभायी । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे भगवान शिव शंकर,दुर्गा,काली ,राधा कृष्ण,यमराज,भारत माता,डॉक्टर,सरना माता,किसान,आर्मी,इंजीनियर,परी,चाचा नेहरू,व शिक्षक बन बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सब का मन अपनी ओर आकर्षित कर लिया। मौके पर बतौर जज शैलेश सिंह,असिता उरांव,रूपा गुप्ता,अर्चना गुप्ता,चैना राजेश पांडेय, मनीषा कुमारी उपस्थित थे।