आपको पता है 2 से 3 साल की जेल भी हो सकती है।’रिपोर्टर ने जवाब दिया- मैं कभी मुंबई गया ही नहीं तो ठग ने सवालों की बौछार शुरू कर दी…अपना आधार कहां दिया था? किस कंपनी में जॉब करते हो, पहले कहां करते थे? रिपोर्टर ने कहा कि वो किसी नरेश गोयल को नहीं जानता। ठग लगातार चिल्ला रहा था। गाली दे रहा था। बोला-तुम नहीं जानते तो बैंक अकाउंट कैसे खुला? धमकाया: 15 मिनट में पुलिस घर पहुंच जाएगी, लोकेशन मंगवाई रिपोर्टर ने डरने का दिखावा करते हुए गिरफ्तार न करने की गुहार लगाई। ठग ने पूछा- क्या जॉब करते हो? नरेश गोयल के घर से तुम्हारा एटीएम कार्ड मिला है। करघर ब्रांच से अकाउंट तुमने नहीं तो क्या मैंने खुलवाया है?


Source:   Dainik Bhaskar
November 07, 2024 14:01 UTC