टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल की लाइव स्ट्रीमिंग सेवा यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने शॉर्ट्स पर भारतीयों द्वारा मिल रहे खरबों व्यूज की खुशी जताई है ओर कहा कि स्थानीय क्रिएटर ऐसे वीडियो बना रहे हैं जो क्षेत्रीय रुझानों से प्रभावित हैं इससे भारतीय संस्कृति को नया मुकाम मिल रहा है।दिल्ली में अपने 'ब्रांडकास्ट' इवेंट के दैरान YouTube के सीईओ नील मोहन ने बताया कि YouTube शॉर्ट्स को भारत में लॉन्च करने के बाद उसने खरबों व्यू हासिल किए हैं। इसके अलावा एक्सेस और वॉचटाइम के मामले में शॉर्ट्स देश में नंबर एक प्लेटफॉर्म हो गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।