भाजपा की बैठक आयोजितमुंडावर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकमुंडावर। मुंडावर कस्बा स्थित गोगाजी मंदिर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधानसभा प्रभारी संदीप दायमा ने सभी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से लोकसभा चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया ने 18 मार्च को केंद्रीय मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के साथ बूथ स्तर कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए रूपरेखा तैयार की। वहीं 11 मार्च से अलवर उत्तर में लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव की जन संपर्क यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने का आह्वान किया। बैठक को जिला महामंत्री महासिंह चौधरी, पूर्व विधायक मंजीत चौधरी, सुरेश यादव ने भी संबोधित किया।