24 से 26 जून को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में पंचवर्षीय समीक्षा टीम (क्यूआरटी) की चौथी बैठक आयोजित की गई. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में पंचवर्षीय समीक्षा टीम (क्यूआरटी) की चौथी बैठक 24-26 जून, 2024 को आयोजित की गई. टीम ने प्रयोगशालाओं और प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया तथा संस्थान की उपलब्धियों की समीक्षा की और इसकी वर्तमान और भविष्य की योजनाओं पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए. समीक्षा टीम ने कृषि प्रणाली मॉड्यूल, किस्मों, देशी नस्लों के पंजीकरण, जलवायु अनुकूल पद्धतियों और बेहतर प्रौद्योगिकियों के विकास में संस्थान के अनुसंधान और प्रसार कार्यों की प्रशंसा की. टीम ने संस्थान के अनुसंधान, प्रसार और शैक्षणिक गतिविधियों को मजबूत करने के लिए आधारभूत संरचनाओं और सुविधाओं में पर्याप्त सुधार की अनुशंसा की.