Hindi NewsLocalRajasthanSikarMangalabhishek Of Lord Adinatha Was Doneभगवान आदिनाथ का मंगलाभिषेक कियासीकर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकसीकर | अक्षय तृतीया के अवसर पर सांवली रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर व तबेला रोड स्थित श्री आदिनाथ चैत्यालय में मूलनायक भगवान आदिनाथ का प्रातः काल मंगलाभिषेक व विशेष शांतिधारा हुई। विधान पूजन के बाद गन्ने के जूस का वितरण किया गया। समाज के विवेक पाटोदी ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर शहर के समस्त जैन मंदिरों में भगवान आदिनाथ की विशेष पूजा हुई।विवेक ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन