मौसम की मार ने किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों का कहना है की गेहूं की फसल चौपट होने की कगार पर पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देर रात हुई बेमौसमी बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. इससे पहले भी अचानक हुई बारिश ने कई क्षेत्रों में किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया था. गेहूं और सरसों की फसल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पैदा होने वाली चना, मटर और आलू की फसलों को भी बारिश से नुकसान पहुंचा है.