स्वरा भास्कर को एक फ़ूड व्लॉगर की एक्स पोस्ट को शेयर री शेयर करना भारी पड़ गया. pic.twitter.com/63mLXhGW78 — Nalini Unagar (@NalinisKitchen) June 16, 2024नलिनी की पोस्ट को स्वरा भास्कर ने अपने एक्स हैंडल से रीशेयर किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ''ईमानदारी से कहूं तो...मैं शाकाहारियों की इस बात को समझ नहीं पाती हूं. एक यूजर ने लिखा है कि, ''आप लाखों जानवरों की हत्या को इस तरह जस्टिफाई कर रही हैं? उन्होंने बताया कि, ''आप कह सकते हैं कि मुझे युद्ध में गोली लगी है और जब गोली लगती है तो दुख होता है.