Hindi NewsLocalHaryanaHisarPLA RWA Bid Will Meet HSVP Officers Regarding Waterपीएलए आरडब्लूए बोली - पानी को लेकर एचएसवीपी के अफसरों से मिलेंगेहिसार 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकहिसार | नहरबंदी की सूचना पर सेक्टरों में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई देने की सूचना पर सेक्टरवासियों के विरोध के सुर उठने लगे हैं। पीएलए आरडब्लूए के प्रधान सतपाल ठाकुर ने कहा कि सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर दिन के एक समय पानी दिया जाना जरूरी है। मगर एचएसवीपी के अधिकारी कह रहे हैं िक एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जाएगा।इस मामले के विरोध में और पानी की सप्लाई हर दिन दिए जाने की