सरकार के इस पशु टीकाकरण अभियान का लाभ देश के करीब 6 राज्यों के पशुपालकों को प्राप्त होगा. इसी परेशानी से निपटने के लिए सरकार ने एक नई पहल की शुरूआत की है. दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से पशुओं को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है, जोकि 25 नवंबर तक जारी रहेगा. बता दें कि इस टीकाकरण अभियान में भारत के करीब 6 राज्यों के पशुपालकों को यह सुविधा प्राप्त होगी. इसलिए समय रहते इस रोग से पशुओं को बचाने के लिए पशु विभाग या फिर अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय केंद्र से संपर्क करना चाहिए.