Hindi NewsLocalMpKhandwaFrustrated, The Son Cut His Father's Neck With An Axe. परेशान होकर बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता की गर्दन काटीखंडवा 1 दिन पहलेकॉपी लिंकहनुमान नगर में शुरू हुई कथा पहले दिन बताया महत्वखंडवा| मांधाता पुलिस ने पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करने वाले बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मोरटक्का के प्रेमनगर में रहने वाला दीपक पंवार शराब के नशे का आदी है। वह सोमवार रात शराब पीकर घर पहुंचा। उसने बेटे विशाल की गाड़ी पर लात मार दी। इसी बात पर पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हो गया।गुस्से में विशाल ने कुल्हाड़ी से दीपक के गले पर वार कर दिया।


Source:   Dainik Bhaskar
March 05, 2024 22:35 UTC