फतेहपुर | गांव नारसरा में कुहान माता का जागरण सोमवार को लगेगा। कुहान माता सेवा समिति के झाबरमल थालोड़ ने बताया कि कुल देवी कुहान माताजी का वार्षिक जागरण सोमवार को लगेगा। इसमें महावीर सांखला एंड पार्टी नागौर वाले रात भर माताजी का गुणगान करेंगे। वहीं क. थालोड़ ने बताया कि जागरण के बाद मंगलवार को सुबह दिनभर माता दादी का प्रसाद एवं भंडारा लगाया जाएगा। कुहान माता सेवा समिति के तत्वावधान में वार्षिक आयोजन की तैयारियों को लेकर गांव के युवाओं की टीम ने पिछले एक सप्ताह से गांव के गुवाड़ एवं सभी रास्तों पर सफाई एवं सौंदर्यीकरण के अभियान में जुटी हुई है।इसके तहत गांव के बीचों-बीच कुहान माता के मंदिर एवं गुवाड़ को रंग बिरंगी विद्युत लड़ियों से सजाया गया है। आयोजन समिति के थालोड़ ने बताया कि जागरण में बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए रात्रि भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है।