Hindi NewsLocalMpIndorePithampurAccused Of Raping A Minor Arrested From Jamnagar, Gujaratनाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात के जामनगर से पकड़ापीथमपुर 23 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीथमपुर| औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना की पुलिस द्वारा क्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात के जाम नगर से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया की करीब तीन माह पहले नाबालिक के परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमंे नाबालिक लड़की को कोई बहला फुसलाकर कर ले गया है। पुलिस ने लगातार सर्च कर नाबालिक को गुमशुदगी के कुछ दिनों बाद ही इंदौर से दस्तियाब कर लिया था।नाबालिक ने अपने बयान में बताया था कि उसे अर्जुन पिता संतोष