राज्य के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए खेती करने के लिए सरकार की तरफ से अब अनुदान की सुविधा प्राप्त होगी. किसान अब से अपने खेतों में धान की फसल के अलावा अन्य दूसरी फसल की खेती कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. इस कार्य के लिए सरकार की तरफ से किसान को प्रति एकड़ के हिसाब से करीब 10,000 रुपये की सुविधा प्राप्त होगी. इस संदर्भ में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कहना है कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए राज्य में नहरों के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा. किसानों को मिलेगी ये सुविधाहरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य के विकास के लिए किसानों का मजबूत होना जरूरी है.


Source:   Dainik Jagran
November 18, 2024 06:48 UTC