Hindi NewsLocalMpDatiaFight Between Two Parties, VIDEOदो पक्षों में मारपीट, VIDEO: पुलिस ने किया क्रॉस मामला दर्जदतिया 1 दिन पहलेकॉपी लिंकदुरसडा थाना अंतर्गत गांव धवारी में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों पर रविवार को क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मारपीट बीते दिन शनिवार को हुई थी।