तय लक्ष्य से दूर उपलब्धि: रीवा संभाग में 46% को उज्ज्वला का इंतजारRewa News: रीवा संभाग में 46 फीसदी पात्र हितग्राहियों को अब तक उज्ज्वला गैस कनेक्शन का इंतजार है। रीवा और रीवा से अलग होकर बने मऊगंज में 3 लाख 57 हजार 965 हितग्राहियों को कनेक्शन मिलना बाकी है, जबकि सतना और सतना से अलग होकर बने मैहर में 2 लाख 73 हजार 486 हितग्राही उज्ज्वल नहीं हो सके है। गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन की इस योजना में संभाग में 1805813 कनेक्शन का लक्ष्य है, जिसके एवज में 977427 हितग्राहियों को ही कनेक्शन मिल पाया है।फैक्ट फाइलजिला लक्ष्य कनेक्शन हुएरीवा /मऊगंज 652811 294846सतना/ मैहर 578370 304884सीधी 288094 189045सिंगरौली 286538 188652


Source:   Dainik Bhaskar
February 20, 2024 08:42 UTC