डांस करते-करते 15 साल के बच्चे की मौत...VIDEO: भाई की शादी का फंक्शन था, DJ पर डांस करते समय अचानक गिरा, फिर उठा ही नहींएटा 1 दिन पहलेकॉपी लिंकएटा में DJ पर डांस करते-करते दूल्हे के 15 साल के भाई की मौत हो गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लड़का डांस करते हुए अचानक नीचे गिरता दिख रहा है। इसके बाद वह उठता ही नहीं है।डीजे पर डांस कर रहे अन्य लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं।