आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने 17 महीने तक सलाखों के पीछे रहने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर निकल गए. जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल की फैमिली से मुलाकात की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल, उनके बच्चे और माता-पिता से भी मुलाकात की. आप नेता मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के पिता के पैर छूकर लिया आशीर्वाद. मरून रंग की कमीज पहने सिसोदिया ने जेल से बाहर निकलते समय पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिनंदन किया, जिन्होंने उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं.