देश के किसनों के बीच इन दिनों अमरूद की रेड डायमंड किस्म काफी लोकप्रिय है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, रेड डायमंड अमरूद की खेती बंपर पैदावार के लिए कैसे की जाती है? खाद और सिंचाईकिसानों को रेड डायमंड अमरूद की खेती करने के लिए इसकी फसल में गोबर और वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. रेड डायमंड अमरूद से मोटी कमाईजापानी रेड डायमंड अमरूद देखने में तो किसी आम अमरूद की तरह की लगता है. किसान इस अमरूद की खेती करके सामान्य अमरूद के मुकाबले 3 गुना अधिक कमाई कर सकते हैं.