Hindi NewsLocalRajasthanJaipurScorpio Hits A Parked Car In Jaipur, VIDEOजयपुर में खड़ी कार को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, VIDEO: रोकने पर भगाकर ले गया, लोगों पर गाड़ी चढ़ाकर डराने की कोशिश कीजयपुर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकआदर्श नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी कार को स्कॉर्पियो ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।जयपुर में घर के बाहर खड़ी कार को स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी। कार को क्षतिग्रस्त कर भाग रही स्कॉर्पियो को लोगों ने रोकने की कोशिश की। इस पर ड्राइवर ने स्कॉर्पियो चढ़ाकर लोगों को डराने का प्रयास किया।वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद हो


Source:   Dainik Bhaskar
March 12, 2024 12:36 UTC