Hindi NewsLocalMpShivpuriDistrict Member Took The Injured To The Hospital On Bike, VIDEOजनपद सदस्य ने बाइक से घायल को पहुंचाया अस्पताल, VIDEO: समय पर नहीं पहुंच रही थी एंबुलेंस, सड़क पर तड़प रहा था युवकशिवपुरी 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकशिवपुरी जिले के करैरा-अमोला के बीच हाईवे पर सड़क हादसे में घायल हुए युवक को बाइक पर इलाज के लिए ले जाते का एक वीडियो सामने आया है। बताया गया है घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस से मदद मांगी गई लेकिन एम्बुलेंस से मदद न मिल सकी।इसके बाद सड़क पर तड़प रहे घायल को जनप्रतिनिधि ने करैरा के