हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर पिछले साल आज ही के दिन यानि 7 अक्टूबर को हमला किया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसके बाद हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके देश की सेना ने 7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से एक साल में "वास्तविकता को पूरी तरह से बदल दिया", जिससे देश दो युद्ध लड़ रहा है. वहीं, हमास ने रविवार को 7 अक्टूबर के हमले को "गौरवशाली" बताया और कहा कि फिलिस्तीनी इस दिन अपने प्रतिरोध के साथ एक नया इतिहास लिख रहे थे. नेतन्याहू ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैक्रॉन और अन्य पश्चिमी नेता अब इजरायल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं, और जोर देकर कहा कि इजरायल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना जीतेगा.'