चाऊमीन को लेकर बच्चों के विवाद में पथराव, VIDEO:फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के हलपुरा गांव में चाऊमीन को लेकर हुए बच्चों के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के संज्ञान म. जानकारी के मुताबिक, चाऊमीन को लेकर दो बच्चों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। बच्चों के समर्थन में उनके परिवार के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। हालात इतने बिगड़े कि पत्थरबाजी शुरू हो गई।वीडियो से हो रही आरोपियों की पहचानइस पथराव में सीमा, रितु, लज्जाराम और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर मटसेना ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


Source:   Dainik Bhaskar
November 24, 2024 09:57 UTC