Hindi NewsLocalUttar pradeshSambhalCow Carcass Thrown Into Pond From Tractor trolley, VIDEOगोवंश का शव ट्रैक्टर-ट्राली से तालाब में फेंका, VIDEO: प्रधान पति बोले- गड्‌ढा खोदने के लिए नहीं मिले थे लड़के, एक दिन बाद दबाया गयासंभल 1 दिन पहलेकॉपी लिंकसंभल में मृत गौवंश को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर तालाब में फेंकने का वीडियो सामने आया है। प्रधान पति ने सफाई देते हुए कहा कि यह एक दिन पुराना मामला है और गोवंश को गांव में दबा दिया गया है।


Source:   Dainik Bhaskar
May 13, 2024 18:48 UTC