इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज हम पशुपालकों के लिए पशुओं में दूध की क्षमता बढ़ाने के ऐसा रामबाण घरेलू उपाय लेकर आए है, जो गाय और भैंस का दूध/ Cow and Buffalo milk बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है. ये ही नहीं बल्कि इस तरीके से गाय और भैंस के दूध की मात्रा में काफी अच्छे और जल्दी नतीजे देखने को मिलते हैं. इस सामग्री को गाय को बच्चा देने से एक महीने पहले शुरू करना और बच्चा देने के एक महीने बाद तक देना चाहिए. जब गाय का बच्चा 3 महीने का हो जाए या फिर गाय का दूध कम हो जाये तो उसे 30 gm/दिन जवस औषधि खिलाये. लेकिन ध्यान रहे कि इसे खिलाने के बाद पशु को पानी पीने के लिए और दवाई नहीं देना चाहिए.


Source:   Dainik Jagran
March 09, 2024 06:17 UTC