Hindi NewsLocalRajasthanAlwarPeople Climbed On The Water Tank: VIDEOगर्मी में पानी की समस्या, टंकी पर चढ़ें लोग- VIDEO: महिलाएं बोरिंग से लेकर आती बाल्टियां भरकर, पांच दिन में एक बार होती सप्लाईअलवर 2 दिन पहलेकॉपी लिंकवार्ड में पानी की टंकी पर चढे़ आसपास के लोग।अलवर शहर के वार्ड 42 में पानी का संकट बना हुआ है। परेशान वार्डवासी शुक्रवार सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गए। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जल्दी समस्या का आश्वासन दिया, तब जाकर नीचे उतरकर आए।पार्षद पुत्र रिंकू ने जलदाय विभाग के एईएन व जेईएन को कुछ


Source:   Dainik Bhaskar
May 03, 2024 16:44 UTC