ऐसे में देश के ज्यादातर किसान खेतों में गेहूं की फसल को लगाने की तैयारी में जुटे हुए है. गेहूं की फसल से अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसानों को गेहूं के बेस्ट क्वालिटी वाले गेहूं के बीज की आवश्यकता होता है. जो कि इन दिनों उत्तर प्रदेश के किसानों को आधे दाम पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार, कृषि विभाग के द्वारा सिर्फ गेहूं के बीज ही नहीं बल्कि जौ, चना, सरसों जैसे रबी फसलों के अच्छे क्वालिटी के बीज आधे दाम पर दे रही है. 50% की छूट पर मिल रहे उच्च क्वालिटी के बीजयूपी सरकार ने किसानों को आधे दाम पर बीज की यह सुविधा किसान कल्याण मिशन के तहत शुरू की है.