सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डाओ जोंस में 200 अंकों की बेहद छोटी सी रेंज में कारोबार हुआ, अंत में डाओ 55 अंकों की मामूली सी गिरावट के साथ 43,389 पर बंद हुआ. Nvidia अभी हाल ही में एप्पल को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी है. सोमवार को इसके शेयरों में 1% की गिरावट देखने को मिल रही थी, हालांकि शाम के सेशन में इसमें रिकवरी रही, टेस्ला का शेयर सोमवार को 5% की तेजी के साथ बंद हुआ है. हालांकि आफ्टर मार्केट इसमें फ्लैट कारोबार देखने को मिला, खबर ये है कि ट्रंप सरकार फुल सेल्फ ड्राइविंग कारों को लेकर एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका असर टेस्ला के शेयरों पर भी दिखा.