इस खाद को बनाने के लिए आपको केले के छिलकों की आवश्यकता होती है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में केले के छिलके से नेचुरल खाद बनाने का तरीका जानें. इन्हीं फलों में से एक केला भी है, ज्यादातर लोग छिलके में से केला निकालकर खा लेते हैं और उसके छिलके को फेंक देते हैं. केले के छिलके में पोटैशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पौधें के अच्छे विकास और फ्रूटिंग के लिए फायदेमंद होता है. ये भी पढ़ें: धान की उत्तम खेती के लिए पूसा बासमती की ये किस्में हैं वरदानकेले के छिलके से बनाएं नेचुरल खादघर में ही केले के छिलके से नेचुरल खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको केले के छिलकों को इकट्ठा कर लेना है.


Source:   Dainik Jagran
June 04, 2024 09:17 UTC