आज यानी की 4 मई, 2024 शनिवार के दिन कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ के द्वारा ‘ग्वार उत्पादन की उन्नत कृषि क्रियायें’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. ताकि किसानों को ग्वार की उन्नत किस्मों से लेकर इस फसल में लगने वाले कीट के बारे में जागरूक किया जा सके. किसानों को ग्वार की उन्नत किस्में के बारे किया गया जागरूककिसानों को जल संरक्षण, जैविक खादों तथा उन्नत किस्मों से ग्वार फसल की बिजाई की ओर विशेष ध्यान देना होगा . जयलाल यादव ने किसानों को ग्वार फसल में नुकसान पहुंचाने वाले कीटों के बारे में जानकारी दी और उनके नियंत्रण के बारे में बताया. उन्होंने किसानों को ग्वार की उन्नत किस्में/ Varieties of Guar जैसे एच.